सिटी तहलका ,26 मार्च ,पानीपत :-

हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन द्वारा पानीपत बस अड्डा परिसर में डिपो जी एम के खिलाफ आज से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया यूनियन का कहना है कि जी एम का रवैया तानाशाही है जीएम स्थानीय समस्या सुलझ आने में सक्षम नहीं है यूनियन का कहना था कि जब तक जी एम हठ नहीं छोड़ता तब तक हड़ताल जारी रखेंगे। कर्मचारियों द्वारा धरना प्रधान सुल्तान मलिक की अध्यक्षता में किया गया इसका संचालन सचिव मुल्तान सिंह ने किया धरने पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधान सुल्तान सिंह ने बताया कि यूनियन कर्मचारियों के सदस्यों को लेकर लिखित में मांग पत्र दिया था लेकिन कई बार बातचीत करने उपरांत भी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया जिसके चलते मजबूरी में यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है कर्मचारी नेताओं ने जीएम को चेताते हुए कहा कि उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन है जब तक डिपो की उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करते दीपू प्रधान ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि उनके मुख्य मांगे सरकार की हिदायत के अनुसार जॉइनिंग तिथि में पक्का करना सभी पात्र कर्मचारियों को एसीपी स्केल देना कर्मशाला में कार्य शैडो की ठीक व्यवस्था करना लंबे समय से पड़ी है का एरिया देना व इसके अलावा लंबे समय से बड़े केसों का निपटारा करने के बारे में अपनी मांग जी एम को सौप चुके हैं कर्मचारी नेताओं का कहना है कि डिपो जी एम का रवैया नकरात्मक है जिसके चलते कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर हैं ||
Like this:
Like Loading...
Related